नई दिल्ली, 12 मार्च : मणिपुर में हिंसा को रोकने के लिए वहां जवान तैनात किए गए हैं, जिस कारण आज एक जवानों का ट्रक जब अपने गणतव्य की ओर जा रहा था तो अचानक उसके साथ हादसा घटित हो गया, जिस कारण कई जवान शहीद हो गए हैं। जानकारी के अनुसार मणिपुर के सेनापति जिले के चांगौबंग गांव में एक ट्रक के खाई में गिरने से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के तीन जवानों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मणिपुर के राज्यपाल समेत अनेक लोगों ने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया। अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के घायल जवानों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृत बीएसएफ जवानों के शवों को जिला अस्पताल में रखा गया है। घायल हुए जवानों में से कुछ की स्थिति गंभीर बताई गई है। राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने बीएसएफ जवानों की मौत पर शोक जताया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
नागालैंड के झादिमा में थे तैनात
सभी जवान एक ही बटालियन के हैं और नागालैंड के झादिमा में तैनात थे. मणिपुर में फ्री ट्रैफिक मूवमेंट को लेकर शनिवार (8 मार्च 2025) को कुकी और मैतेई बहुल इलाकों में हिंसा भडक़ गई थी. कुकी बहुल जिले में प्रदर्शनकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्य भर में फ्री ट्रैफिक के निर्देश का विरोध कर रहे थे. इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प हो गई।