पटियाला, 12 मार्च : नगर निगम पटियाला मेयर कुंदन गोगिया और कमिश्नर परमवीर सिंह की हिदायतों मुताबिक प्रापर्टी टैकस डिफाल्टरों के प्रति सख़्त कार्यवाही कर रहा है। आज निगम के संयुक्त कमिश्नर दीपजोत कौर और सहायक कमिश्नर रवदीप सिंह की अगुवाई में नगर निगम की टीम ने हीरा बाग स्थित एक होटल और एक जोगिन्द्र नगर स्थित शराब के ठेके को प्रापर्टी टैकस न भरने के कारण सील किया।
3 यूनिटों ने मौके पर ही 6 लाख प्रापर्टी टैकस की अदायगी की
दीपजोत कौर ने बताया कि होटल मालिकों ने बाद में टैकस की अदायगी कर दी तो सीलिंग की कार्यवाही रोक दी गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान 3 यूनिटों ने मौके पर ही 6 लाख प्रापर्टी टैकस की अदायगी की। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि आगे से भी यह सीलिंग मुहिम इसी तरह जारी रहेगी। उन्होंने शहर निवासियों और खास कर डिफाल्टरोंं से अपील की कि वह 31 मार्च से पहले पहले अपना प्रापर्टी टैकस भरवाएं और बाद में लगने वाले फालतु जुर्माने और ब्याज से बचे।
निगम ने शहर के 6 हजार डिफाल्टरोंं को किये हुए हैं नोटिस जारी
नगर निगम पटियाला ने शहर के लगभग 6 हजार डिफाल्टरोंं को नोटिस जारी किये हैं और 31 मार्च तक और सख्ती होगी। नगर निगम के जुआइंट कमिश्नर रवदीप सिंह ने बताया कि आने वाले समय में किसी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रापर्टीं टैकस से अब तक नगर निगम को 19 करोड़ रुपए के करीब प्राप्त हो चुका है और हम बजट का टारगेट जोकि से 25 करोड़ है, उस की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्होंने डिफाल्टरोंं से अपील की कि तुरंत नगर निगम में अपने पैसे जमा करवाएं।