डिप्टी कमिश्नर द्वारा गेहूं के खरीद प्रबंधों का जायजा

by TheUnmuteHindi
डिप्टी कमिश्नर द्वारा गेहूं के खरीद प्रबंधों का जायजा

पटियाला, 12 मार्च : डिप्टी कमिश्नर डा. प्रीति यादव की तरफ से आज पटियाला जिले में होने वाली गेहूं की सरकारी खरीद की तैयारियों का जायजा लिया गया। अलग- अलग खरीद एजेंसियों के जिला मैनेजरों के साथ बैठक करते डिप्टी कमिश्नर ने गेहूं की संभाल के लिए बारदाने, लोडिंग अनलोडिंग के लिए यातायात के साधन समेत लेबर और जिले की मंडियों में किये जाने वाले अन्य प्रबंधों बारे अधिकारियों से जानकारी ली और सभी प्रबंध समय सिर मुकम्मल करने के निर्देश दिए। मीटिंग में एडीसी (ज) ईशा सिंगल, एडीसी ( शहरी विकास) नवरीत कौर सेखों, एडीसी (ग्रामीण विकास) अनुप्रिता जौहल और एसडीएम नाभा डा. इसमित विजय सिंह मौजूद थे।

पटियाला जिले की मंडियों में 9 लाख 60 हजार मीटरिक टन से अधिक गेहूं आने की संभावना

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि मौजूदा हाड़ी सीजन के दौरान 9 लाख 60 हजार मीटरिक टन से अधिक गेहूं मंडियों में आने की संभावना है। इस लिए समूह खरीद एजेंसियां स्टोरेज समेत क्रेट आदि के प्रबंध तुरंत पूरे करें और जो टैंडर लगाए जाने हैं, उन का काम भी अभी से ही मुकम्मल कर लिया जाए। उन्होंने बताया कि मंडियों में अपनी गेहूं की फसल लेकर आने वाले किसानों को कोई तंगी नहीं आने दी जाएगी, इस लिए मंडियों में साफ सफाई, पीने वाले पानी, शौचालय और पेशाब घर, लाईटों आदि के सभ्यक प्रबंध होंगे।

खरीद एजेंसियां तुरंत गेहूं के खरीद प्रबंध मुकम्मल करें : डा. प्रीति यादव

डा. प्रीति यादव ने खुराक और सिवल सप्लाईज विभाग के अधिकारियों, जिला मंडी अफसर, मार्केट कमेटियों के सचिवों और खरीद एजेंसियों के जिला मुखियों को हिदायत की कि प्रबंधों में किसी भी किस्म की कोई ढील नहीं होनी चाहिए और किसी किस्म की लापरवाही करने वाले विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जायेगी।

You may also like