‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ अभियान के तहत सुनाम उधम सिंह वाला में नशा तस्कर का मकान बुलडोजर से ध्वस्त

by TheUnmuteHindi
'युद्ध नशों के विरुद्ध’ अभियान के तहत सुनाम उधम सिंह वाला में नशा तस्कर का मकान बुलडोजर से ध्वस्त

सुनाम उधम सिंह वाला/संगरूर, 11 मार्च : पंजाब में नशा तस्करों को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ मुहिम के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं तथा लोगों ने सरकार की इस पहल से बड़ी राहत महसूस की है।
आज सुनाम ऊधम सिंह वाला में नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने एसएसपी सरताज सिंह चाहल की मौजूदगी में शहर की अनाज मंडी के गेट, इंदिरा बस्ती के बाहरी हिस्से में नशा तस्कर बुध सिंह उर्फ बुद्धू के मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। एसएसपी सरताज सिंह चाहल ने बताया कि इस मुहिम के तहत जिला पुलिस पिछले कई दिनों से नशा तस्करों के खिलाफ लगातार ठोस कार्रवाई अमल में ला रही है और जल्द ही संगरूर जिले से नशा तस्करों व नशे का पूरी तरह से खात्मा कर दिया जाएगा।

यह व्यक्ति मार्केट कमेटी सुनाम की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान व दुकान चला रहा था : एसएसपी सरताज सिंह चाहल

एसएसपी सरताज सिंह चाहल ने बताया कि यह व्यक्ति मार्केट कमेटी सुनाम की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान व दुकान चला रहा था, जहां से नशा तस्करी की भी शिकायतें मिल रही थीं। उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं और इस कार्रवाई के माध्यम से हम सभी बुरे तत्वों को कड़ी चेतावनी देना चाहते हैं कि या तो वे स्वयं ही नशा तस्करी का काला कारोबार छोड़ दें या गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें ।

भारी संख्या में की पुलिस कर्मियों ने कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए बुलडोजर से मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई

एसपी नवरीत सिंह विर्क, डीएसपी करनैल सिंह, डीएसपी हरविंदर सिंह खैहरा और थाना सदर प्रमुख प्रतीक जिंदल के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस कर्मियों ने कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए बुलडोजर से मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई की । प्रशासन द्वारा की गई इस अचानक और महत्वपूर्ण कार्रवाई से सुनाम और शहर की संबंधित कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, जो नशा तस्करी के खिलाफ जंग का नेतृत्व करने के लिए गठित कैबिनेट सब-कमेटी के सदस्य भी हैं, का विशेष आभार व्यक्त किया है। लोगों ने कहा कि अब उन्हें पूरी उम्मीद है कि राज्य से नशा तस्करों और नशे का खात्मा हो जाएगा।

You may also like