सनौर पुलिस की तरफ से चोर गिरोह काबू : चार वाहनों समेत गिरोह के दो मैंबर गिरफ्तार

समाज विरोधी अनसरों पर डाली जा रही है नकेल : एसएचओ कुलविन्दर सिंह

by TheUnmuteHindi
सनौर पुलिस की तरफ से चोर गिरोह काबू : चार वाहनों समेत गिरोह के दो मैंबर गिरफ्तार

सनौर पुलिस की तरफ से चोर गिरोह काबू : चार वाहनों समेत गिरोह के दो मैंबर गिरफ्तार
– समाज विरोधी अनसरों पर डाली जा रही है नकेल : एसएचओ कुलविन्दर सिंह
पटियाला, 10 मार्च : बुरे अनसरों के विरुद्ध चलाई मुहिम के अंतर्गत एसएसपी पटियाला डा. नानक सिंह और एसपी राजेश छिबर की अगुवाई में सनौर पुलिस के एस.एच.ओ कुलविन्दर सिंह की टीम ने एक चोर गिरोह को काबू करने सफलता हासिल की। सनौर पुलिस ने इस चोर गिरोह के दो मैंबर गिरफ्तार कर लिए हैं और इनके पास से चार वाहन भी बरामद कर लिए हैं।
इस सम्बन्धित जानकारी देते एस. एच. ओ कुलविन्दर सिंह ने बताया कि आज पुलिस ने सूचना के आधार पर जब अनाज मंडी सनौर में नाकाबंदी की तो इन दोनों व्यक्तियों को चोरी के वाहनों समेत गिरफ्तार किया, जिनके पास से चार के करीब वाहन बरामद भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि इन व्यक्तियों में बिक्रम उर्फ बिकी और मनदीप उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार करके उनके कब्जे में से चोरी किये हुए कई व्हीकल बरामद करवाए हैं। प्राथमिक पूछताछ दौरान यह बात सामने आई है कि इन्होंने यह वहीकल नाभा, पटियाला और राजपुरा से चोरी किये थे। इस सम्बन्धित मुकद्दमा नंबर 19 तारीख 8. 3. 25 अ/ ध 303( 2, 317 (2 बीएनएस थाना सनौर दर्ज किया गया है। दोषियों का रिमांड हासिल करके और गहराई के साथ पूछताछ की जा रही है।
एस.एच.ओ कुलविन्दर सिंह ने कहा कि समाज विरोधी अनसरों पर पूरी तरह नकेल डाली जा रही है और लोगों को पूरी सुरक्षा मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने लोगों को भी अपील की कि ऐसे समाज विरोधी अनसरों खिलाफ वह पूरी तरह पुलिस का सहयोग करे, जिससे इनको नकेल डाली जा सके।

You may also like