नेपाल में दो अलग-अलग इलाकों में हल्की तीव्रता के भूकंप के झटके

by The_UnmuteHindi
नेपाल भूकंप

काठमांडू, 08 मार्च: शनिवार की सुबह नेपाल के भूकंप मापक केंद्र ने दो अलग-अलग स्थानों पर हल्की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए। हालांकि, इस दौरान किसी प्रकार के नुकसान की कोई तत्काल जानकारी नहीं मिली है।

राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार, सुबह 6:20 बजे काठमांडू से लगभग 300 किलोमीटर दूर बागलुंग जिले में रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप का केंद्र बागलुंग जिले के खुखानी इलाके में था।

इसके अलावा, इससे पहले सुबह 3:14 बजे म्याग्दी जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जो बागलुंग से करीब 40 किलोमीटर दूर था। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4 थी और इसका केंद्र म्याग्दी जिले का मुरी इलाका था।

हालांकि, नेपाल मे आए इन दोनों भूकंपों के बाद किसी तरह के जानमाल के नुकसान या बड़ी क्षति की खबर नहीं आई है।

ये भी देखे: कांगपोकपी में मणिपुर परिवहन बस पर हमला, 2 साल बाद अंतर-जिला बस सेवा बहाल की गई थी

You may also like