युद्ध नशों विरुद्ध : डीसी डा. प्रीति यादव ने त्रिपड़ी के ओट क्लीनिक का अचानक लिया जायज़ा
– मरीजों के साथ की बातचीत, डाक्टर और काउंसलर से भी प्राप्त की फीड्ड बैक
पटियाला, 7 मार्च : डिप्टी कमिश्नर डा. प्रीति यादव ने आज अचानक कम्युनिटी हैल्थ सैंटर, त्रिपड़ी में बने ओट क्लीनिक का दौरा किया और नशा छोडऩे की दवा लेने के लिए आए मरीजों के साथ बातचीत करके मरीजों को मिल रही दवा सम्बन्धित जानकारी हासिल की। इस मौके उन्होंने यहां तैनात डाक्टर और काउंसलर से भी दवाईयां और अन्य जरुरी सामान सम्बन्धित फीड्ड बैक हासिल की।
डा. प्रीति यादव ने कहा कि पटियाला जिला प्रशासन की समुच्ची टीम जिले के नशा छुड़ाओ केन्द्रों और ओट क्लीनिकों का दौरा करके मरीजों और स्टाफ से फिड्ड बैक हासिल कर रही है। उन्होंने कहा कि त्रिपड़ी ओट क्लीनिक में दवा लेने आए नशा छोड़ रहे मरीजों ने बातचीत दौरान बताया कि दवा लेने में किसी किस्म की मुश्किल नहीं है और स्टाफ की तरफ से भी समय समय पर काउंसलिंग की जाती है। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री स. भगवंत सिंह मान और सेहत मंत्री डा. बलबीर सिंह के आदेशों अनुसार नशों के शिकार हुए व्यक्तियों के इलाज और पुनर वसेबे के लिए पंजाब सरकार की तरफ से पुख्ता प्रबंध किये गए हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि नशों का शिकार हुए व्यक्तियों के इलाज दौरान ही उन को पेशा प्रमुख कोर्सांे की ट्रेनिंग शुरू की गई है, जिस तहत वह इलाज के बाद स्वै रोजगार करने के काबिल हो सकते हैं। इस दौरान डिप्टी कमिशनर डा. प्रीति यादव ने कम्युनिटी हैल्थ सैंटर में चल रहे होम्योपैथिक क्लीनिक का दौरा भी किया।
ओट सैंटर नशा छोडऩे वालों के लिए बने ओट और सहारा
– नशा छोड़ चुके व्यक्ति ने प्रगट की खुशी और कहा बेटी को पंजाब पुलिस में मिली नौकरी ने नशा छोडऩे के लिए किया प्रेरित
पटियाला के त्रिपड़ी कम्युनिटी हैल्थ सैंटर में बने ओट क्लीनिक में माहौल उस वक्त भावुक हो गया, जब डिप्टी कमिश्नर डा. प्रीति यादव ने ओट क्लीनिक पर नशा छोडऩे की दवा लेने आए व्यक्ति के साथ बातचीत करते परिवार बारे पूछा तो कतार में सब से आगे ले जाए व्यक्ति ने बताया कि बेटी को थोड़ा समय पहला ही पंजाब पुलिस में नौकरी मिली है और बेटा भी अच्छी नौकरी पर लग गया है। बेटी को मिली पंजाब पुलिस की नौकरी ने मुझे नशा छोडऩे के लिए प्रेरित किया है। डिप्टी कमिश्नर के साथ बातचीत करते ओट क्लीनिक पर दवा लेने आए मरीज ने बताया कि पारिवारिक तंगीयों कारण नशो की लत लग गई थी, परन्तु पंजाब सरकार की तरफ से नौजवानों को मेरिट पर बिना किसी सिफारिश के दीं नौकरियों ने हमारे जैसे आम लोगों के बच्चों को भी नौकरियां प्रदान करके समाज में पहचान दी है, अब हम इस पहचान को नशे जैसी बुराई के साथ दागदार नहीं करना चाहते और अपनी इच्छा के साथ नशा छोडऩे के लिए आगे आए हैं।
युद्ध नशों विरुद्ध : डीसी डा. प्रीति यादव ने त्रिपड़ी के ओट क्लीनिक का अचानक लिया जायज़ा
मरीजों के साथ की बातचीत, डाक्टर और काउंसलर से भी प्राप्त की फीड्ड बैक
8