आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता नरिन्दरपाल सिंह ने किया बार एसोसिएशन प्रधान मनवीर सिंह टिवाना का सम्मान

सरदार टिवाना ने जिंदगी में हमेशा ही इंसानियत को पहल दी है

by TheUnmuteHindi
आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता नरिन्दरपाल सिंह ने किया बार एसोसिएशन प्रधान मनवीर सिंह टिवाना का सम्मान

आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता नरिन्दरपाल सिंह ने किया बार एसोसिएशन प्रधान मनवीर सिंह टिवाना का सम्मान
सरदार टिवाना ने जिंदगी में हमेशा ही इंसानियत को पहल दी है
पटियाला : आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता नरिन्दरपाल सिंह ने आज जिला बार एसोसिएशन पटियाला के प्रधान बने एडवोकेट मनवीर सिंह टिवाना का प्रधान बनने पर सम्मान किया। इस मौके नरिन्दरपाल सिंह ने एडवोकेट मनवीर सिंह टिवाना की तरफ से वकालत के क्षेत्र में निभाईजा रही सेवाओं की प्रशंसा की और कहा कि सरदार टिवाना ने जिंदगी में हमेशा ही इंसानियत को पहल दी है और कई व्यक्तियों के मामलों में खुद मदद के तौर पर मुफ्त में केस लड़े हैं, जिसके तहत उनको मामलों में कोर्ट के द्वारा इंसाफ मिला है। इस मौके जिला बार एसोसिएशन के प्रधान मनवीर सिंह टिवाना ने आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता नरिन्दरपाल सिंह का दफ्तर में पहुंच कर मुलाकात करने और उन की तरफ से आप पार्टी में डाले जा रहे कीमती योगदान की भरपूर प्रशंसा की ।

You may also like