मुल्तानी मल मोदी कालेज में सालाना इनाम बांट समारोह आयोजित

by TheUnmuteHindi
मुल्तानी मल मोदी कालेज में सालाना इनाम बांट समारोह आयोजित

मुल्तानी मल मोदी कालेज में सालाना इनाम बांट समारोह आयोजित
पटियाला, 4 मार्च : मुल्तानी मोदी कालेज, पटियाला में आज अकादमिक, खेल और अलग- अलग सह- अकादमिक गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन करने और राष्ट्रीय- अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाक कमाने वाले विद्यार्थियों के लिए इनाम बांट समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता कालेज के पूर्व विद्यार्थी आई. ए. एस श्री. करनवीर सिद्धू, पूर्व विशेष मुख्य सचिव, पंजाब सरकार ने की और इस में विशेष मेहमान के तौर पर डा. सुखविन्दर सिंह, प्रिंसिपल, सरकारी महेन्दरा कालेज, पटियाला ने शिरकत की। इनाम बांट समारोह में खास आह्वान पर कालेज की प्रशास्निक कमेटी के कार्यकारी चेयरमैन श्री तरूण कुमार मोदी और कालेज की प्रशास्निक कमेटी के मैंबर आयुश मोदी भी शामिल हुए। इस के इलावा कालेज की प्रशास्निक कमेटी के मैंबर डा. सुरिन्दरा लाल और कालेज के पूर्व अध्यापक भी इस मौके पर विद्यार्थियों को शुभ- इच्छाएं देने के लिए हाजिर थे। इनाम बांट समारोह का आगाज सरस्वती वन्दना और शब्द गान के साथ ज्योति प्रज्वलित करके हुआ।
कालेज प्रिंसिपल डा. नीरज गोयल ने इस मौके पर मुख्य- मेहमान, विशेस मेहमानों और इनाम प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों का स्नेहपूर्ण स्वागत किया और कालेज की सालाना रिपोर्ट ( 2024- 25) पेश की जो कि पिछले साल दौरान कालेज की तरफ से अकादमिक, खेल और सह- अकादमिक के क्षेत्रों में हासिल की प्राप्तियों का लेखा- जोखा था। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक तकनीकी युग में मुल्तानी मल मोदी कालेज अपनी उच्च नैतिक मूल्यों और शानदार अकादमिक परंपराओं को बरकरार रख रहा है। करनबीर सिंह सिद्धू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते कहा कि उन को पंजाब की धरती पर रची गीता, महाभारत और धार्मिक- सामाजिक रचनाओंं से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने निश्चित कैरियर लक्ष्य और जिंदगी में सफलता की तरफ दृढ़ इरादे के साथ बढऩे के लिए उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि अगले सालों में ए.आई तकनीक के साथ ज्ञान- विज्ञान में बड़े स्तर पर तबदीलियां आएंगी जिस के लिए हमें तैयार रहना चाहिए।

You may also like