राउज एवेन्यू कोर्ट ने ‘Land-For-Jobs’ मामले में लालू यादव और परिवार को समन जारी किया

by Manu
Land For Jobs Scam

नई दिल्ली, 25 फ़रवरी: Land For Jobs Scam: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई द्वारा दायर ‘जमीन के बदले नौकरी’ भ्रष्टाचार मामले में दायर की गई अंतिम चार्जशीट पर संज्ञान लिया है। कोर्ट ने इस मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी बेटी हेमा यादव और बेटे तेज प्रताप यादव समेत सभी आरोपियों को समन जारी किया है।

Land For Jobs Scam: सीबीआई की चार्जशीट

सीबीआई ने पिछले साल लालू प्रसाद यादव और 77 अन्य लोगों के खिलाफ निर्णायक चार्जशीट दाखिल की थी। आरोप है कि लालू यादव, जो कि 2004 से 2009 तक रेल मंत्री थे, अपने कार्यकाल के दौरान कथित रूप से ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाले में शामिल थे। इस मामले में सरकारी नौकरी के बदले नौकरी के आवेदकों और उनके परिवारों से जमीन और संपत्ति हस्तांतरित की गई।

Land For Jobs Scam: घोटाले का तरीका

सीबीआई के अनुसार, यह घोटाला विभिन्न रेलवे जोनों जैसे मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में हुआ था। इन जोनों में नौकरी के बदले प्लॉट दिए गए थे। यह घोटाला सरकारी पदों की साजिश और भ्रष्टाचार की एक और मिसाल बनकर सामने आया।

कोर्ट का आदेश

राउज एवेन्यू कोर्ट ने सभी आरोपियों को 11 मार्च 2025 को पेश होने का आदेश दिया है। मामले में सीबीआई द्वारा की गई जांच और चार्जशीट ने भारतीय राजनीति में हलचल मचा दी है, और यह मामला अब कोर्ट में अगले चरण में पहुंच चुका है।

ये भी देखे: बिहार दौरे पर पीएम मोदी ने मखाना को सुपरफूड बताते हुए कहा, मैं इसे लगभग हर दिन खाता हूं

You may also like