सरस मेले में नशों के विरुद्धचलाई जागरूकता मुहिम

by TheUnmuteHindi
सरस मेले में नशों के विरुद्धचलाई जागरूकता मुहिम

सरस मेले में नशों के विरुद्धचलाई जागरूकता मुहिम
पटियाला, 19 फरवरी : जिला प्रशासन पटियाला की तरफ से मुख्य मंत्री पंजाब स. भगवंत सिंह मान के दिशा निर्देशों के अनुसार और डिप्टी कमिश्नर डा. प्रीति यादव और ए. डी. सी. अनुप्रिता जौहल के नेतृत्व में शीश महल में करवाए जा रहे सरस मेले में पंजाब रैड्ड क्रास नशा छुड़ाओ और पुनर्वास केंद्र साकेत अस्पताल पटियाला की तरफ से यूथ फेडरेशन आफ इंडिया और पावर हाऊस यूथ क्लब के सहयोग के साथ लोगों को नशों के विरुद्ध जागरूक करने के लिए प्रोग्राम किया गया।
साकेत अस्पताल के प्रोजैक्ट डायरैक्टर परमिन्दर कौर मनचंदा, परमिन्दर पहलवान मैंबर नशा मुक्त भारत अभ्यान, जतविन्दर ग्रेवाल, जगदीप सिंह जोशी के नेतृत्व में किया गए जागरूकता प्रोग्राम में विशेष तौर ए. डी. सी. अनुप्रिता जौहल ने शिरकत की। इस मौके संबोधन करते अनुप्रिता जौहल ने कहा कि पंजाब रैड्ड क्रास नशा छुड़ाओ और पुनर्वास केंद्र और समाज सेवीं संस्थाएं यूथ फेडरेशन आफ इंडिया और पावर हाऊस यूथ क्लब की तरफ से नशा मुक्त भारत अभ्यान और रंगला पंजाब नशा मुक्त पंजाब के अंतर्गत सरस मेले दौरान पब्लिक को नशों के विरुद्ध जागरूक करना प्रशंसनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि नशे हमारे समाज को घुन की तरह खोखला करते जा रहे हैं, इस लिए हमें सभी को नशें को पंजाब में से जड़ से खत्म करने के लिए एकजुट होने के लिए आगे आना पड़ेगा, उन्होंने नौजवानों को नशों को छोड़ समाज सेवीं कामों के साथ जुडऩे के लिए प्रेरित किया। इस मौके रुद्रप्रताप सिंह, गुरप्रताप शाही, परविन्दर सिंह सनौर भी उपस्थित थे।

You may also like