ज्ञानेश कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त बनाने पर राहुल गांधी ने जताई असहमति

by TheUnmuteHindi
ज्ञानेश कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त बनाने पर राहुल गांधी ने जताई असहमति

ज्ञानेश कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त बनाने पर राहुल गांधी ने जताई असहमति

नई दिल्ली, 18 फरवरी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राहुल गांधी की तीन सदस्यीय कमेटी ने फैसला लिया है, जिसमें ज्ञानेश कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त बनाए गए हैं। यह फैसला 2-1 के बहुमत से लिया गया। ज्ञानेश कुमार को वो राजीव कुमार की जगह लेंगे, जिस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति पर असहमति जताई। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि जब इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 19 फरवरी को होना था तो सोमवार को सीईसी के चयन के लिए बैठक क्यों बुलाई गई? कांग्रेस नेता अजय माकन मीडिया के सामने आकर कहा, ‘आज मुख्य चुनाव आयुक्त के चुनाव को लेकर बैठक हुई थी। कांग्रेस पार्टी का मानना है कि चूंकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि 19 फरवरी को मामले की सुनवाई होगी और कमेटी का संविधान कैसा हो, इस पर फैसला दिया जाएगा। ऐसे में आज की बैठक टाल देनी चाहिए थी।

You may also like