पंजाबी यूनिवर्सिटी में फार्मेसी विषय की अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस सम्पन्न
पटियाला, 18 फरवरी : पंजाबी यूनिवर्सिटी के फार्मास्यूटीकल एंड ड्रग रिर्सच विभाग की तरफ से करवाई गई तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई है। विभाग मुखी प्रो. गुलशन बांसल ने बताया की यह कान्फ्रेंस एसोसिएशन आफ फार्मायुस्टीकल टीचर्ज आफ इंडिया ( ए. पी. टी. आई.) की पंजाब स्टेट ब्रांच और वीमेन फोर्म के अलावा बायोइनफरमैटिक सोसायटी आफ सिचूअन प्रोविंस चाइना ( बी. आई. एस. एस. सी.) के सहयोग साथ करवाई गई। उन्होंने बताया कि कान्फ्रेंस दौरान कुल 56 खोजकर्ताओं ने मौखिक पेशकारी देते में अपने खोज कार्य पेश किये हैं और कुल 187 खोजकर्ताओंं ने अपने पोस्टर प्रदर्शित किये। इसके अलावा दो और गतिविधियां डिबेट और कुइज मुकाबले भी आयोजित किये गए। इन सभी का मुलांकन अलग- अलग कालेजों के प्रसिद्ध माहिरों द्वारा किया गया।
उन्होंने बताया कि कान्फ्रेंस उद्देश्य उच्च स्तरीय फार्मास्यूटीकल सेक्टर की खोज और सेहत संभाल हलों के लिए सूचना विज्ञान साधनों का प्रयोग करके अकादमिक क्षेत्र और सम्बन्धित इंडस्ट्री के दरम्यान दरार को पूरा करना रहा है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए देश भर की प्रमुख फार्मास्यूटीकल कंपनियां, खोज संस्थाओं और यूनिवर्सिटियां से माहिरों और विद्वानों ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है की पहले दिन इस कान्फ्रेंस के उद्घाटनी सैशन दौरान एसोसिएशन आफ फार्मास्युस्टीकल टीचर्ज आफ इंडिया के राष्ट्रीय प्रधान डा. मिलिन्द जानराओ उमेकर की तरफ से अपने विचार प्रगट किए गए थे और फार्मेसी कौंसिल आफ इंडिया के मुखी मोंटूकुमार पटेल ने आनलाइन विधि के द्वारा मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की थी। इसके अलावा चीन की संस्था बी.आई.एस. एस. सी. और डा. बायरौंग शेन ने आनलाइन विधि के द्वारा कान्फ्रेंस का मुख्य सुर भाषण दिया था।
पंजाबी यूनिवर्सिटी में फार्मेसी विषय की अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस सम्पन्न
51