दिल्ली में भाजपा की बढ़त के बाद सीएम की कुर्सी को लेकर जोड़ तोड़ शुरू
कई नेताओं के नाम सूची में शामिल, प्रवेश पहुंचे गृह मंत्री से मिलने
नई दिल्ली, 8 फरवरी : दिल्ली विधानसभा चुनाव में शुरुआती रुझानों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है, जिससे भाजपा अगर बहुमत हासिल करती है तो ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये उठेगा कि अब दिल्ली में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन हो सकता है, जिसको लेकर सभी नेताओं द्वारा जोर अजमाइश भी शुरू कर दी गई है तथा सभी हाईकमांड की ओर कूच कर रहे हैं। बता दें कि वैसे तो भारतीय जनता पार्टी अपने मुख्यमंत्री के चेहरों के नामों को लेकर हमेशा से चौंकाती रही है लेकिन क्या वह दिल्ली में भी ऐसा ही करेगी कहा नहीं जा सकता। अब तक रुझानों में दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का 27 साल का सूखा खत्म होता दिख रहा है। वहीं तीन बार से दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी को सत्ता छोडऩी पड़ेगी।
दिल्ली की सीएम की कुर्सी की रेस में यह उम्मीदवार हैं आगे
विजेंद्र गुप्ता (विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, रोहिणी से प्रत्याशी), रेखा गुप्ता (शालीमार बाग से प्रत्याशी), दुष्यंत गौतम (राष्ट्रीय महामंत्री और भाजपा के अनुसूचित जाति से संबंधित बड़े नेता, करोलबाग से प्रत्याशी), वीरेंद्र सचदेवा (दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष), प्रवेश वर्मा (पूर्व सांसद और नई दिल्ली से प्रत्याशी), मनोज तिवारी (सांसद और भाजपा का सबसे बड़ा पूर्वांचली चेहरा), आशीष सूद (जनकपुरी से प्रत्याशी) इस दौड़ में नजर आ रहे हैं।
केजरीवाल को हराने वाले का नाम सबसे ऊपर
बता दें कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को हराने के चलते वह सीएम पोस्ट के प्रबल दावेदार बन गए हैं. जी हां, प्रवेश नई दिल्ली सीट से जीत गए हैं। दिल्ली चुनाव का यह सबसे चौंकाने वाला रिजल्ट है. उनकी जाट पृष्ठभूमि उन्हें सीएम पोस्ट के और करीब ले जाती है, जिसको लेकर हलचल तेज हो गई है। खबर है कि प्रवेश वर्मा नतीजे आते ही गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंच गए. सियासी गलियारे में उनके नाम की चर्चा तेज हो गई है।
दिल्ली में भाजपा की बढ़त के बाद सीएम की कुर्सी को लेकर जोड़ तोड़ शुरू
कई नेताओं के नाम सूची में शामिल, प्रवेश पहुंचे गृह मंत्री से मिलने
19