डा. इन्दरप्रीत कौर संधू को मुख्य मंत्री ने किया सम्मानित

by TheUnmuteHindi
Dr. Inderpreet Kaur Sandhu honored by the Chief Minister

डा. इन्दरप्रीत कौर संधू को मुख्य मंत्री ने किया सम्मानित
पटियाला, 30 जनवरी : पंजाबी यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान विभाग से फेकल्टी मेंबर डा. इन्द्रप्रीत कौर संधू को गणतंत्र दिवस मौके पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान की तरफ से सम्मानित किया गया। डा. संधू की तरफ से पटियाला जिला प्रशासन के साथ मिल कर किए अलग- अलग कामों में मिसाली भूमिका निभाने बदले उनको यह सम्मान दिया गया। उल्लेखनीय है की डा. संधू पिछले कई सालों से पटियाला जिला प्रशासन के साथ मिल कर अलग- अलग कार्य कर रहे हैं। वह मनोग्यान के क्षेत्र में महारत रखते हैं।

You may also like