पंजाबी यूनिवर्सिटी के कम्प्यूटर साइंस विभाग ने अपने पूर्व विद्यार्थियों के लिए वैबसाईट लांच की

by TheUnmuteHindi
पंजाबी यूनिवर्सिटी के कम्प्यूटर साइंस विभाग ने अपने पूर्व विद्यार्थियों के लिए वैबसाईट लांच की

पंजाबी यूनिवर्सिटी के कम्प्यूटर साइंस विभाग ने अपने पूर्व विद्यार्थियों के लिए वैबसाईट लांच की
पटियाला : पंजाबी यूनिवर्सिटी के कम्प्यूटर साइंस विभाग के एम.सी.ए. समेस्टर तीसरा और समेस्टर पहला के मास्टर आफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन के विद्यार्थियों ने विभाग के पूर्व विद्यार्थियों के डेटा को सार्वजनिक करने के लिए वैबसाईट तैयार की है।
विद्यार्थियों की इस टीम ने विपन कुमार के नेतृत्व में अलग- अलग स्रोतों से डाटा एकत्रित करते इस कार्य को सम्पन्न किया। विभाग प्रमुख डा. गगनदीप कौर ने बताया कि 1987 में कम्प्यूटर साइंस विभाग की स्थापना समय से ही बड़ी संख्या में विद्यार्थी इस साथ जुड़े रहे हैं। बी.टेक ( सी.एस.ई.), एम.फील ( सी. एस.), एम.टैक ( सीएसई), एम.टैक ( आई. सी. टी.), एम. सी. ए. (3 साल), एमसीए (2 साल) ( लैटरल एंट्री), पीजीडीसीए, एमसीए (2 साल), बी. सी. ए. ( आर्नज), पी.एच.डी. (कम्प्यूटर विज्ञान) आदि कोर्सांे के साथ जुड़े 5000 से और ज्यादा पूर्व विद्यार्थी विभाग पर मान महसूस करते हैं।
उन्होंने बताया कि ताजा कदम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने विभाग के पास उपलब्ध सभी आंकड़ों का विश्लेषण किया। ईमेल, गुग्गल फार्म, निजी काल करने जैसे अलग- अलग माध्यमों के द्वारा सभी पूर्व विद्यार्थियों के साथ संपर्क किया। इस अमल दौरान बहुत से पूर्व विद्यार्थियों ने अपना अपडेटड डेटा प्रदान किया है। विद्यार्थियों ने अपने लिंकड इन प्रोफाईलों को इक_ा किया और अपनी नवीनतम जानकारी वैबसाईट पर डाल दी है। उन्होंने बताया कि यह एक निरंतर प्रक्रिया है और आने वाले समय में, सभी पूर्व विद्यार्थियों का अपडेट किया डेटा वैबसाईट पर अपलोड किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह कदम विद्यार्थियों की इंटरनशिप और प्लेसमेंट में मदद करेगा। उन्होंने पूर्व विद्यार्थियों को निवेदन किया कि वह वैबसाईट पर अपना नवीनतम डाटा अपलोड करें। उन्होंने बताया कि पूर्व विद्यार्थियों की वैबसाईट का वैब्बलिंक विभाग की अधिकारित वैब्बसाईट  http://csc.punjabiuniversity.­ac.in/ पर उपलब्ध है। इस प्रोजैक्ट पर काम करने वाले विद्यार्थियों की टीम में एम.सी.ए तीसरे समेस्टर के अभिनाश और हरमनदीप सिंह सग्गू और एमसीए समेस्टर पहले के विद्यार्थियों में कनिका भाटिया, नमन शर्मा, वरिन्दर कौर, तनवीर सिंह, किरनदीप कौर आदि शामिल रहे।

You may also like