पाकिस्तान में 5.1 तीव्रता के भूकंप ने मचाई दहशत, इस्लामाबाद-रावलपिंडी समेत कई इलाकों में झटके

by Manu
पाकिस्तान earthquake

इस्लामाबाद,03 अगस्त 2025: पाकिस्तान एक बार फिर भूकंप के झटकों से दहल गया। शनिवार-रविवार की रात को 5.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसने इस्लामाबाद, रावलपिंडी, खैबर पख्तूनख्वा और आसपास के इलाकों में लोगों में दहशत फैला दी। नेशनल सिस्मिक मॉनिटरिंग सेंटर (NSMC) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र रावलपिंडी के पास रावत से 15 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था, और इसकी गहराई 10 किलोमीटर दर्ज की गई।

झटके इस्लामाबाद और रावलपिंडी के अलावा मर्दान, मुरे, हरिपुर, चकवाल, तलगांग और कल्लार कहार जैसे क्षेत्रों में भी महसूस किए गए। स्थानीय मीडिया के अनुसार, भूकंप रात करीब 12:10 बजे (पाकिस्तान समय) आया, जिससे डरे हुए लोग घरों से बाहर निकल आए और कई लोग कलमा-ए-तय्यबा पढ़ते हुए सड़कों पर जमा हो गए। हालांकि, अभी तक किसी बड़े नुकसान या हताहत की खबर नहीं है।

ये भी देखे: Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, जानें तीव्रता

You may also like