फरीदाबाद में निवेश के नाम पर 35 लाख के ठगी का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

by Manu
ठगी

फरीदाबाद, 30 मई 2025: नोएडा के साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने शेयर मार्केट निवेश के नाम पर 35 लाख 79 हजार 303 रुपये की ठगी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित, जो पुरी प्रणायाम, सेक्टर-85 का निवासी है, ने शिकायत में बताया कि अप्रैल 2025 में एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा, जहां स्टॉक मार्केट में निवेश से मुनाफा कमाने की बात की गई। ठगों ने दावा किया कि वे 20% कमीशन लेंगे और निवेश के टिप्स देंगे।

कैसे करते थे ठगी?

उन्होंने पीड़ित को एक ऐप का लिंक भेजकर उस पर खाता खुलवाया। पीड़ित ने ठगों के कहने पर 35 लाख रुपये से अधिक का निवेश किया और कमीशन के रूप में भी पैसे भेजे, लेकिन उसे कोई रिटर्न नहीं मिला। शिकायत के आधार पर साइबर थाना सेंट्रल में IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात), और IT एक्ट की धारा 66D के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस जांच में सामने आया कि जयप्रताप, मऊ गांव, हाथरस (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला, खाताधारक था, जिसके खाते में ठगी के 21 लाख रुपये आए। उसने अपना खाता द्रोण (रनहेरा गांव, गौतमबुद्ध नगर) को दिया, जो नोएडा एयरपोर्ट पर लेबर ठेके का काम करता है। द्रोण ने यह खाता अनिल (दिल्ली) को सौंपा। राघव (दिल्ली) खाताधारकों और खाता उपलब्ध कराने वालों को होटल में रखता था, जब तक पैसे खाते में नहीं आ जाते।

पुलिस ने जयप्रताप और द्रोण को आठ दिन, जबकि अनिल और राघव को छह दिन की रिमांड पर लिया है। पूछताछ में ठगी के नेटवर्क का खुलासा हुआ, और पुलिस अन्य संलिप्त लोगों की तलाश में जुटी है। बरामद राशि और डिजिटल साक्ष्य, जैसे मोबाइल फोन और बैंक दस्तावेज, जांच में शामिल किए गए हैं।

ये भी देखे: नूंह में ठगी का अनोखा मामला, कपड़ों पर सॉस गिरा, महिला से लूटे रुपए

You may also like