15
जालंधर, 29 अक्टूबर 2025: जालंधर के मुख्य चौराहों पर अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को ई-चालान की सजा मिलना शुरू हो गई है. यह सिस्टम कमाल कर रहा है। हर दिन करीब 300 ई-चालान कट रहे हैं। एडीसीपी (ऑपरेशंस एंड सिक्योरिटी) विनीत कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ई-चालान शुरू होने के महज 14 दिनों में ही 4,000 से ज्यादा चालान जारी हो चुके हैं। इसमें सबसे ऊपर रेड लाइट जंप करने की शरारतें हैं.
विनीत कुमार ने आगे खुलासा किया कि आईटीएमएस (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के तहत लगे हाई-टेक कैमरे तो गलत दिशा में वाहन चलाने या जेब्रा क्रॉसिंग पर रुकने जैसी गलतियों को भी तुरंत पकड़ लेते हैं। लेकिन अभी के लिए फोकस सिर्फ रेड लाइट उल्लंघन पर है।
ये भी देखे: जालंधर में गुरु नानक जयंती पर 1 नवंबर को स्कूल-कॉलेज बंद, नगर कीर्तन को देखते हुए DC का फैसला