झबोला में पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, रिहायशी मकान से 30 पेटी शराब बरामद

by Manu
सऊदी शराब

शाहतलाई, 27 अगस्त 2025: हिमाचल प्रदेश के झबोला गांव में पुलिस थाना तलाई और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक रिहायशी मकान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध देसी शराब बरामद की है। आबकारी विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि इस मकान में अवैध शराब का भंडारण किया जा रहा है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मकान की तलाशी ली।

तलाशी के दौरान 30 पेटियां और 7 बोतलें देसी शराब बरामद की गईं। पुलिस ने इस मामले में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)(ए) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है और कहा कि अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

ये भी देखें: शहर में अवैध शराब तस्करी पर पुलिस की सख्ती, काबड़ी रोड पर युवक गिरफ्तार, 36 बोतल बरामद

 

You may also like