मधुबनी में पुलिस गाड़ी की टक्कर से 2 लोगों की मौत, ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव

by Manu

मधुबनी, 12 जुलाई 2025: Madhubani News: मधुबनी जिले के मधवापुर-पुपरी एनएच 527सी पर पीरौखर रातो नदी पुल के पास शनिवार (12 जुलाई 2025) सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। डायल 112 की पुलिस गाड़ी की टक्कर से सिंगयाही, पुपरी निवासी फेंकन मुखिया (22) और सचिन (10) की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य सड़क जाम कर दी और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि डायल 112 की गाड़ी शराब से लदी एक बाइक का पीछा कर रही थी। इस दौरान पुलिस वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे फेंकन मुखिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 वर्षीय सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पुलिसकर्मी गाड़ी लेकर मौके से चले गए। ग्रामीणों ने घायल बच्चे को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, लेकिन वहां उसकी भी मौत हो गई।

हादसे की खबर फैलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और एनएच 527सी को जाम कर दिया। करीब तीन घंटे बाद मधवापुर और साहरघाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जिसे देखकर गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। ग्रामीणों का दावा है कि पुलिस ने जवाब में पांच राउंड हवाई फायरिंग की, हालांकि पुलिस ने केवल एक राउंड फायरिंग की पुष्टि की है।

madhubani police

ये भी देखे: BIHAR NEWS: नवादा में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला

You may also like