चरखी दादरी, 05 जून 2025: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चरखी दादरी में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के तहत 1 करोड़ 86 लाख पौधे लगाने की घोषणा की और जनता कॉलेज स्टेडियम में पौधारोपण कर इसकी शुरुआत की। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी के बीच उन्होंने उपस्थित लोगों को प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया।
सीएम सैनी ने 5 इलेक्ट्रिक बसों को भी दिखाई हरी झंडी
सीएम सैनी इलेक्ट्रिक कार से “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के कार्यक्रम स्थल पहुंचे और जनता कॉलेज सभागार तक इलेक्ट्रिक बस से गए। उन्होंने 5 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो वायु और ध्वनि प्रदूषण को कम करने में प्रभावी हैं। उन्होंने बताया कि सरकार 11 नगर निगमों को 375 इलेक्ट्रिक बसें देगी, जिनमें से 9 निगमों को 45 बसें दी जा चुकी हैं, और 2026 तक ई-बस योजना के तहत 450 और बसें खरीदी जाएंगी। साथ ही, हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 30% इलेक्ट्रिक बसें शामिल करने का लक्ष्य है।
इस वर्ष “प्लास्टिक मुक्त धरती” थीम पर आधारित विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सैनी ने प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया और इसका उपयोग न करने की अपील की। इस दौरान जूट के थैले वितरित किए गए। उन्होंने मियावाकी तकनीक से विकसित होने वाले वनों का शुभारंभ किया और हरित अरावली कार्ययोजना की शुरुआत की, जो हरियाणा के 5 जिलों सहित 4 राज्यों के 29 जिलों में लागू है। इस योजना से जैव विविधता संरक्षण और हरित रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
ये भी देखे: अहिल्याबाई होलकर के नाम पर दो एकड़ भूमि पर बनेगा म्यूज़ियम- सीएम सैनी