बिजली की नंगी तारें बनी लोगों के लिए खतरा, लोगों में सहम
पावरकाम का देवीगढ़ कार्यालय नहीं दे रहा कोई ध्यान
पटियाला, 7 जनवरी : पावरकाम के अधिकारी इस हद गहरी नींद सोए हैं कि उनको लोगों की जान की भी कोई परवाह नहीं है। बिजली की नंगीं तारों के गांवों में बने ग्रिड इस हद तक खतरनाक साबित हो रहे हैं कि किसी पल भी किसी की जान ले सकते हैं परन्तु पावरकाम का देवीगढ़ बिजली दफ्तर गहरी नींद सोया नजर आ रहा है।
पावरकाम के देवीगढ़ उप मंडल अधीन आते सबसे बड़े गांव बाहल अंदर तारों के ऐसे जंजाल बने हैं, जिसके साथ लोगों की दीवारों में भी करंट आ जाता है। गांव वासी बिजली उप मंडल को एक दर्जन से ज्यादा निवेदन कर चुके हैं परन्तु न तो एसडीओ कोई सुनवाई करता है और न ही जेई। गांव वासियों ने आज बताया कि कोई भी प्लानिंग के अंतर्गत हमारे मीटर नहीं लगाए गए। तारों के ग्रिड इतने बड़े हैं कि किसी पल किसी की जान ले सकते हैं।
यह कहानी बहुत से गांवों की है। पावरकाम के कई अफसर काम करने को ही राजी नहीं हैं। गांव बाहल निवासियों ने बताया कि वह इन तारों को लेकर फोटो, वीडियो लेकर कई बार एसडीओ और अन्य अधिकारियों को निवेदन कर चुके हैं परन्तु इस तरह लगता है कि जब किसी की जान चली जाएगी, फिर ही बिजली विभाग जागेगा। बिना प्लानिंग से लगे हुए मीटर और दीवारों पर चिपे हुए बक्से बारिश पडऩे के बाद करंट छोडऩे लगते हैं और लोगों की दीवारों में करंट आने लग पड़ा है। इस सम्बन्धित बाकायदा शिकायत भी दर्ज करवाई गई परन्तु उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। दीप सिंह बहल ने बताया कि कोई भी चीज प्लानिंग के साथ न लगाने के कारण इस तरह हाल है कि हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही। देवीगढ़ उप मंडल के अधिकारियों की तरफ से सुनवाई न होने के कारण अब गांव के लोग पावरकाम के चेयरमैन को मिलेंगे। लोगों ने कहा कि निचले स्तर पर कोई भी सुनवाई नहीं हो रही। इस लिए वह सबूतों समेत सारा कुछ ले कर पावरकाम के चेयरमैन के पास जाएंगे और उनको बताऐंगे कि गांव अंदर किस तरह के हालात पैदा हुए पड़े हैं।
हम लोगों की सेवा में हैं हाजिर : चीफ इंजीनियर
इस सम्बन्धित जब पावरकाम के पटियाला जोन के चीफ इंजीनियर आर.के मित्तल के साथ संपर्क बनाया तो उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं। हम उनकी सेवा में बैठे हैं। इस लिए गांव बाहल के सभी काम होंगे। आर.के मित्तल ने कहा कि जो एस.डी.ओ या अधिकारियों ने अब तक कोई सुनवाई नहीं की, उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि पावरकाम के अधिकारी लोगों के सेवक हैं। इस लिए यदि कोई शिकायत आती है तो उसको तुरंत हल करना चाहिए। आर. के मित्तल बहुत ही पॉजिटिव नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि गांव वासी उन के पास आ जाते तो अब तक उनका काम भी करवा दिया जाता परन्तु वह तुरंत ही निचले अधिकारियों को आदेश करेंगे कि लोगों की शिकायतों का तुरंत निपटारा किया जाए।
बिजली की नंगी तारें बनी लोगों के लिए खतरा, लोगों में सहम
पावरकाम का देवीगढ़ कार्यालय नहीं दे रहा कोई ध्यान
28