पंजाब पुलिस नशे और समाज विरोधी अनसरों के खिलाफ बेखौफ और ईमानदारी के साथ कर रही है प्रशंसनीय काम : प्रवीण बलजोत

by TheUnmuteHindi
पंजाब पुलिस नशे और समाज विरोधी अनसरों के खिलाफ बेखौफ और ईमानदारी के साथ कर रही है प्रशंसनीय काम : प्रवीण बलजोत

पटियाला, 22 मार्च : शिव सेना उद्धव बाला साहब ठाकरे और उप प्रधान पंजाब प्रवीण बलजोत ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि पंजाब पुलिस खास कर पटियाला पुलिस की तरफ से नशे के खिलाफ चलाई मुहिम के साथ नशे के बड़े सौदागरों की कमर टूट चुकी है कुछ ही समय बाद नशे को पंजाब में नकेल पड़ जाएगी। प्रवीण बलजोत ने कहा कि नशे के साथ साथ समाज विरोधी अनसरों पर भी पुलिस की तरफ से बड़े एक्शन लिए जा रहे हैं। पंजाब पुलिस अब एक्शन मूड में है जो पंजाब के निवासियों के लिए बहुत खुशी की बात है। पंजाब के नौजवान जो नशे के दल दल में धँस चुके थे। नशेे की तर्ज को पूरा करने के लिए वह कई अन्य गैर कानूनी काम करने लग जाते थे, जिसके साथ पंजाब की नौजवान पीढ़ी पूरी तरह बर्बाद हो रही थी। पंजाब पुलिस की तरफ से किये जा रहे काम को शिव सेना सलाम करती है और ईमानदारी और तनदेही के साथ ड्यूटी कर रहे अफसरों और मुलाजिमों को शिव सेना की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। पटियाला और एसएसपी सरदार नानक सिंह की तरफ से जो काम पटियाला के लोगों के लिए किया जा रहा है। उस की हर पटियाला निवासी तारीफ  कर रहा है। प्रवीण बलजोत ने यह कहा कि पंजाब सरकार से अपील है कि पंजाब पुलिस को पूरी पावरें दीं जाएँ बिना किसी दबाव से वह बिना किसी भेद भाव से नशे का खात्मा और पंजाब में गैंगवार और समाज विरोधी अनसरें के खिलाफ पूरे जोरों शोरों के साथ काम कर सके। इस मौके पर जिला प्रधान विक्रम गुप्ता, गुरप्रीत नौरंगवाल, अमरीक, नरसोत, राकेश सैनी, कुलदीप मेहरा, गुरमीत ङ्क्षसह, शिव कुमार, गुरमेल ङ्क्षसह, मेजर राजपूत, हनी मेहरा आदि मौजूद रहे।

You may also like