आम आदमी पार्टी के बहाल हुए 7 पार्षद

पटियाला में आप के 50 तथा भाजपा व मोती महल पक्षीय सिर्फ 4 पार्षद रहे

by TheUnmuteHindi
आम आदमी पार्टी के बहाल हुए 7 पार्षद

आम आदमी पार्टी के बहाल हुए 7 पार्षद
– पटियाला में आप के 50 तथा भाजपा व मोती महल पक्षीय सिर्फ 4 पार्षद रहे
चंडीगढ़, 30 जनवरी : मोती महल पटियाला को उस समय बड़ा झटका लगा, जब आम आदमी पार्टी के 7 पार्षदों को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने बहाल कर दिया तथा इस संबंधी बाकायदा आज माननीय हाईकोर्ट के डबल बैंच ने आर्डर जारी कर दिए हैं। हालांकि यह फैसला पहले ही हो गया था लेकिन विरोधी पक्ष द्वारा लगातार पटीशनें डालकर इन आदेशों को रोकने की कोशिश की जा रही थी। आखिर आज हाईकोर्ट ने बकायदा तौर पर लिखती आदेश जारी कर दिए हैं।
माननीय हाईकोर्ट ने लिखती आदेश ना आने के कारण ही 7 पार्षदों का शपथ ग्रहण समागम भी रुका पड़ा था। हाईकोर्ट के दोहरे बैंच द्वारा नगर निगम पटियाला के 7 वार्डांे के चुनाव आगे डालने के एकहरे बैंच ने फैसले को रद्द करने के बाद, पटियाला डिवीजन के कमिश्नर दलजीत सिंह मांगट ने आज इन सातो नए पार्शदों को नियमों अनुसार अपने पद की शपथ दिलाई। इस मौके पटियाला के विधायक अजीतपाल ङ्क्षसह कोहली व नगर निगम कमिश्नर डॉ. रजीत ओबराए भी मौजूद थे। इसी तरह नगर निगम के 60 में से 50 वार्डांे में आम आदमी के पार्षद विजेता हो गए हैं। वार्ड नंबर 1 से सोनिया दास, वार्ड 32 से रणजीत सिंह, वार्ड 33 से गीता रानी, वार्ड 36 से हरप्रीत सिंह, वार्ड 41 से अमनप्रीत कौर, वार्ड 48 से राजेश कुमार और वार्ड नंबर 50 से हरमनजीत सिंह को डिवीजनल कमिशर ने शपथ दिलाई। विधायक अजीत पाल सिंह कोहली ने इन को बधाई देते कहा कि यह नए पार्षद अब पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा निर्देशों मुताबिक अपनी वार्डों में लोगों की सेवा और विकास के काम करवाएंगे। विधायक अजीत पाल सिंह कोहली ने कहा कि महलों वालों को जहां पहले परमात्मा ने और अब अदालत ने शीशा दिखाया है, क्योंकि जहां पहले महलों वालों के 60 में से 59 पार्षद थे जो कि अब केवल 4 तक सिमट कर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि लोग अब समझदार हो चुके हैं और उन नेताओं को नकार देते हैं, जो जीत कर अपने महलों के दरवाजे आम लोगों के लिए बंद कर देते थे।
यह लोकतंत्र की जीत है : कोहली
अजीतपाल सिंह कोहली ने कहा कि यह भी लोकतंत्र की जीत है कि जहां पहले वोटें केवल सुबह 10 बजे तक ही पड़तीं थीं और महलों वालों की शह पर बूथों पर कब्जे हो जाते थे लेकिन इस बार लोगों ने शाम 4 बजे तक बिना डर भय के अमन अमान के साथ वोटें डाली, हालांकि भाजपा उम्मीदवारों ने केंद्रीय सुरक्षा फोर्स लेकर डरावे देने की असफल कोशिश भी की थी। विधायक कोहली ने पंजाब के हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत करते इसको सच्चाई की जीत करार दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह वोटरों ने 60 में से 50 वार्डों में आम आदमी पार्टी के पार्षद जिता कर मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब सरकार की विकास प्रमुख नीतियों पर मोहर लगाई है। इस दौरान नए पार्षदोंं ने विश्वास दिलाया कि वह विधायक अजीतपाल सिंह कोहली की अगुवाई में अपने वार्डों के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

You may also like