कई शेयर उछाल से हुए सूचीबद्ध

by TheUnmuteHindi
कई शेयर उछाल से हुए सूचीबद्ध

नई दिल्ली, 3 सितम्बर : मंगलवार को कई शेयर उछाल के साथ सूचीबद्ध हुए। इनमें सौर सेल व मॉड्यूल विनिर्माता कंपनी प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड का शेयर निर्गम मूल्य 450 रुपये से 120 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 120.22 प्रतिशत उछाल के साथ 991 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 120.76 प्रतिशत चढक़र 993.45 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर शेयर 120 प्रतिशत उछाल के साथ 990 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 39,291.75 करोड़ रुपये रहा।

You may also like