21
नौवी गवॢनंग काउंसिल बैठक का मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने किया बहिष्कार
शिमला, 27 जुलाई : नई दिल्ली में नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काऊंसिल की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुरू हो गई है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। बता दें कि केंद्रीय बजट से नाराज इंडिया गठबंधन शासित राज्यों ने नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है, ऐसे में मुख्यमंत्री ने इस बैठक में शामिल होने से इंकार कर दिया है। वहीं मुख्यमंत्री के इस बैठक में शामिल नहीं होने पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।