पीजी में रहती लडक़ी की चाकू मार कर लडक़े ने की हत्या

by TheUnmuteHindi
पीजी में रहती लडक़ी की चाकू मार कर लडक़े ने की हत्या

पीजी में रहती लडक़ी की चाकू मार कर लडक़े ने की हत्या
नई दिल्ली, 27 जुलाई : बेंगलुरु के कोरमंगला के एक पीजी हॉस्टल में 3 दिन पहले 24 वर्षीय महिला कृति कुमारी की बुधवार को उसके पीजी आवास में बेरहमी से हत्या कर दी गई। जिसका अब सीसीटीवी फुटेज जारी किया गया है, जिससे घटना के बारे में अधिक जानकारी मिलती है। मूल रूप से बिहार की रहने वाली कुमारी बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में काम करती थीं। यह हमला कोरमंगला वीआर लेआउट पीजी में मंगलवार रात 11.10 से 11.30 बजे के बीच हुआ। पुलिस का मानना है कि चाकू से लैस हमलावर रात करीब 11.10 बजे परिसर में दाखिल हुआ। हत्या तीसरी मंजिल पर एक कमरे के पास हुई, जहां कुमारी की गर्दन पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया का युवती की हत्या करने वाला आरोपी उसकी दोस्त का बॉयफ्रेंड है। पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है।

You may also like