25
सोने के भाव में आई गिरावट
नई दिल्ली, 25 जुलाई : सोने का भाव लगातार गिरता जा रहा है, इसके पीछे कस्टम ड्यूटी में 9त्न की कटौती है जिसके चलके लगातार सोने का भाव में गिरावट देखी जा रही है। बुधवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 451 रु. घटकर 69,151 रु. प्रति 10 ग्राम रह गई। दो दिन में सोने में करीब 4,067 रु. की गिरावट देखी गई। वहीं आज गुरुवार (25 जुलाई) को भारतीय वायदा बाजार पर सोना 1000 रुपये तो चांदी 3200 रुपये नीचे आ गई है।सर्राफा बाजार में भी सोना पिछले दो दिनों में 4,000 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ है।