19
फोर्ड और हुंडई के सॢवस सेंटर में लगी भीषण आग लाखों की गाडिय़ां जली
पटना, 25 जुलाई :बिहार में राजधानी पटना में गुरूवार की सुबह फोर्ड और हुंडई के सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में लाखों रुपए की गाडिय़ां जलकर नष्ट हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की 35 गाडिय़ों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि पटना जिले के दानापुर-खगौल रोड पर स्थित फोर्ड और हुंडई कार के सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई।