Pink Bus Service in Patna: पटना की सड़कों पर अब महिलाओं के लिए सुरक्षित और किफायती सफर का सपना सच होने वाला है। मई के दूसरे हफ्ते से राजधानी में ‘पिंक बस सेवा’ शुरू होने जा रही है, जो खास तौर पर महिलाओं के लिए होगी। इस सेवा के तहत करीब 10 पिंक बसें रोजाना 11 घंटे तक शहर में चलेंगी, जिससे पटना की लगभग 27 लाख महिलाओं को फायदा होगा।
इन बसों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनमें सिर्फ महिलाएं ही सफर कर सकेंगी। पुरुषों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। अगर कोई कंडक्टर पुरुष को बस में चढ़ाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। यह कदम महिलाओं को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
पिंक बसों में किराया भी आम बसों से करीब 40% कम होगा, हालांकि इसका अंतिम फैसला बसें शुरू होने के वक्त होगा। शुरुआत में तीन मुख्य रूटों पर ये बसें चलेंगी जिसमे पटना सिटी से दानापुर, बाइपास-कंकड़बाग-अनीसाबाद-फुलवारी और बोरिंग रोड से दीघा शामिल है। हर बस में 22 सीटें होंगी, और हर सीट के नीचे सुरक्षा के लिहाज से पैनिक बटन भी लगाया गया है।
महिलाओं की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखा गया है। हर बस में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस ट्रैकिंग और पैनिक बटन की व्यवस्था होगी। कंट्रोल रूम से हर बस पर नजर रखी जाएगी, ताकि किसी भी मुश्किल में फौरन मदद पहुंच सके। साथ ही, ड्राइवर, कंडक्टर और बाकी स्टाफ में महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा शामिल करने की कोशिश की जाएगी।
ये भी देखे: Bihar News: ट्रेन में हुआ प्यार, प्रेमी ने दिनभर घुमाया फिर दोस्तों के साथ मिलकर किया सामूहिक दुष्कर्म