17
नई दिल्ली, ३ अगस्त : इजरायल ने निर्णायक लड़ाई में हमास को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। शनिवार को इजरायली हवाई हमले में एक हमास का सीनियर कमांडर मारा गया है। इसके अलावा हमले में चार अन्य भी मारे गए हैं। इजरायल ने यह हवाई हमला एक वाहन पर किया है। हमले में मारे गए अन्य लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, इजरायली सेना ने कहा कि उसने फलस्तीन के वेस्ट बैंक के तुलकरम के आसपास एक आतंकवादी सेल पर भी हवाई हमला किया।