सरयू नदी में पलटी श्रद्धालुओं से भरी नाव

by TheUnmuteHindi
सरयू नदी में पलटी श्रद्धालुओं से भरी नाव

सरयू नदी में पलटी श्रद्धालुओं से भरी नाव
अयोध्या, 3 अगस्त : रामनगरी में देर शाम लगभग सात बजे श्रद्धालुओं से भरी नाव सरयू नदी में पलट गई। नाव पर पांच लोग सवार थे। चार लोगों को जल पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बचा लिया, जबकि एक युवती अभी लापता बताई जा रही है। नाव में सवार सभी लोग अलग-अलग स्थानों से अपने साथियों के साथ आए थे। लापता युवती का नाम कशिश सिंह बताया गया है।

You may also like