कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दिड़बा में ईद-उल-फितर के पवित्र मौके पर शिरकत की

by TheUnmuteHindi
कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दिड़बा में ईद-उल-फितर के पवित्र मौके पर शिरकत की

दिड़बा/संगरूर, 31 मार्च : पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज दिड़बा स्थित जामा मस्जिद में ईद-उल-फितर के पवित्र अवसर पर विशेष रूप से शिरकत की तथा मुस्लिम भाईचारे को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि वह कामना करते हैं कि मुस्लिम समुदाय और अधिक प्रगति एवं समृद्धि हासिल करे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार मुस्लिम समुदाय की समस्याओं का स्थायी समाधान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है ।

मुस्लिम समुदाय को बधाई, धर्मशाला निर्माण के लिए 25 लाख रुपये देने की घोषणा

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मुस्लिम समुदाय की मांग को स्वीकार करते हुए धर्मशाला के निर्माण के लिए 25 लाख रुपये स्वीकृत किए। उन्होंने कहा कि आगामी 15 से 20 दिनों में घोषित राशि जारी होने के बाद अगली ईद से पहले इस धर्मशाला का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा । इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने नगर कौंसिल अध्यक्ष व अन्य अधिकारियों को ईदगाह के लिए उपयुक्त स्थान का चयन करने को कहा ताकि भविष्य में मुस्लिम समुदाय को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े ।

दिड़बा में बनेगी ईदगाह, नगर परिषद को उचित स्थान चिन्हित करने के निर्देश

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि ईदगाह के लिए जल्द ही जगह तलाश ली जाएगी, जिसके बाद ईदगाह निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी । कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार सभी वर्गों को बेहतरीन बुनियादी ढांचा सुविधाएं और प्रशासनिक सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है । इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा को सम्मानित भी किया गया ।

You may also like