राज्य सरकार की तरफ से रेत बजरी सस्ती देने के साथ साथ लोगों को मिलेगी बड़ी राहत : अजीतपाल कोहली

by TheUnmuteHindi
राज्य सरकार की तरफ से रेत बजरी सस्ती देने के साथ साथ लोगों को मिलेगी बड़ी राहत : अजीतपाल कोहली

पटियाला, 5 अप्रैल : आम आदमी पार्टी के हलका पटियाला से विधायक अजीतपाल सिंह कोहली ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से रेत बजरी सस्ती देने के साथ साथ लोगों को जहां बड़ी राहत मिलेगी, वहां लोगों को बड़ी राहत भी मिलेगी। विधायक अजीतपाल सिंह कोहली आज सर्कट हाऊस में लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। इस मौके उन्होंने सैंकड़े लोगों की फोनों द्वारा समस्याओं का निपटारा भी किया।

विधायक अजीतपाल सिंह कोहली ने कहा कि पंजाब सरकार ने रेत और बजरी की कीमतों और घटाने के लिए रास्ता साफ करके आम लोगों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने बताया कि यह फैसला मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व मेें हुई मंत्री मंडल की मीटिंग दौरान लिया गया। उनंने बताया कि पंजाब राज्य माइनर मिनरल नीति में संशोधन करने के लिए मंज़ूरी देने के फैसले के साथ जहां रेत और बजरी की कीमतें घटेंगी, वहां ही ग़ैर- कानूनी माइनिंग को रोकने में भी कामयाबी मिलेगी।

उनहोंने कहा कि पंजाब सरकार दिन रात लोगों के लिए काम कर रही है और लोगों को अच्छी और बनतीं सुविधाएं देने के लिए फैसले ले रही है जिससे पंजाब को तरक्की के रास्तों पर लिजाया जा सके। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जोकि लोगों के लिए सही विकास करवा रही है।

पंजाब सरकार नशीले पदार्थों और तस्करों पर नकेल लगाने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध : कोहली

विधायक अजीतपाल सिंह कोहली ने कहा कि पंजाब सरकार नशीले पदार्थों और तस्करों पर नकेल लगाने के लिए पूरी तरह वचनबध है। उन्होंनेकहा कि आप के राष्ट्रीय कनवीनर अरविन्द केजरीवाल और मुख्य मंत्री भगवंत मान ने संकल्प लिया है कि वह पंजाब में से नशों और नशा तस्करों को पूरी तरह खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि अकालियों और कांग्रेसियों ने तस्करों को सरप्रस्ती दी, जिस कारण पंजाब में नशा बड़े स्तर पर फैला। अब पंजाब पुलिस की तरफ से की गई सख्ती के कारण नशा तस्कर अपने घरों को ताले लगा कर फरार हो गए हैं, जिसकी चारों तरफ प्रशंसा हो रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने लोगों के साथ किये समुचे वायदे पूरे किये हैं। यही कारण है कि आज पंजाब अंदर दूसरी पार्टियों का नामो निशान मिट गया हैं और लोग आप पार्टी के साथ हैं।

You may also like