मनकीरत औलख के घर आई खुशियों की सौगात

by TheUnmuteHindi
मनकीरत औलख के घर आई खुशियों की सौगात

मनकीरत औलख के घर आई खुशियों की सौगात
चंडीगढ़, 22 जुलाई : पंजाबी गायक मनकीरत औलख को एक नहीं बल्कि 2-2 खुशियों की सौगात मिली है। सिंगर एक बार फिर पापा बन गए है और उनको जुड़वा बेटियां हुई है। इसकी जानकारी खुद सिंगर ने सोशल मीडिया अकाऊंट पर शेयर की है और अपने बेटियों की पहली झलक भी दिखाई है। जैसे ही उन्होंने ये पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की तो बधाइयों का तांता लग गया। फैंस के साथ-साथ कलाकार भी कमेंट कर औलख को बधाई दे रहे हैं।

You may also like