मुलाजिमों ने गेट रैलियां करके किया सरकार का पिट स्यापा
– मांगों को ले कर की जोरदार नारेबाजी
– पीआरटीसी के उच्च अधिकारियों की तरफ से मानीं मांगों को समय रहते लागू न किया तो होंगे तीखे संघर्ष : हरकेश कुमार बिक्की
पटियाला, 18 फरवरी : पंजाब रोडवेज, पनबस, पीआरटीसी कंट्रैक्ट वर्कर्ज यूनियन की तरफ से समूह डिपुओं के गेट पर रैली की गई, जिस के अंतर्गत आज पटियाला में भी मुलाजिमों ने रैली करके सरकार का और मैनेजमेंट का पिट स्यापा करके जोरदार नारेबाजी की।
इस मौके डिपो के गेट रैली से राज्य उप प्रधान हरकेश कुमार बिकी ने में बोलते कहा कि पिछले समय में पंजाब सरकार के साथ बहुत सी मीटिंगें हुई, जिन मीटिंगों के तहत कुछ मांगों पर सरकार के साथ सहमति बनी। दोनों विभागों में लागू करने के लिए हिदायतें की गई परन्तु पीआरटीसी की मैनेजमेंट द्वाा मांगों को लागू करने से टाल मटोल की जा रही हे, जिस कारण बार बार संघर्श करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। मैनेजमेँट व यूनियन की काफी मीटिंगें हो चुकी हैं। हर बार मैनेजमेंट लागू करने का लारा लगाकर समय खराब किया जा रहा है। यूनियन द्वारा बार बार मांग पत्र भी मैनेजमैंट ने भेजे हैं तथा मांगों का हल करने के लिए मैनेजमैंट को गुहार लगाई जा रही है लेकिन मैनेजमैंट द्वारा लगातार मांगों को नजर अंदाज किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से आदेश किए गए कि जो वेतन पर वर्करों की रिपोर्ट होती है उस वेतन पर बहाल किया जाए, इस मांग को सरकार द्वारा प्रवान किया गया है ताा लागू करने के लिए पत्र जारी कर दिया गया था लेकिन पीआरटीसी मैनेजमैंट जानबूझ कर पत्र को दबाकर बैठी है, कम वेतन पर कार्य करते कर्मचारियों के वेतनों में वृद्धि के पत्र भी सरकारद्वारा जारी हो चुके हैं लेकिन मैनेजमैंट जारी नहीं कर रही। इसके अतिरिक्त वर्कशाप के स्कील्ड का मसला लंबे समय से लटकाया जा रहा है तथा अन्य मांगें भी पैडिंग हैं। इन सभी मांगों को लेकर मैनेजमैंट को मांग पत्र भी सौंपा गया लेकिन मांगों का हल नहींं किया गया।
डिपो प्रधान सहजपाल सिंह संधू, चेयरमैन सुल्तान सिंह ने बोलते कहा कि सरकार और मैनेजमेंट लारे पर लारा लगा रही है। पंजाब के हालात दिन प्रति दिन बिगड़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पनबस के कर्मचारियों के वेतन आज 17 फरवरी से हो चुके हैं तथा वेतन खाते में नहीं डाले। दोनों मांगों को लेकर पंजाब भर में गेट रैलियां की जाएगी। यदि फिर भी हल न हुआ तो 24 फरवरी को पटियाला मेन चौक बंद किया जायेगा और समूह पंजाब के बस स्टैंड बंद करके रोष प्रकट किया जायेगा। इस मौके जतिन्दर सिंह, पवन ढींडसा, भगवान सिंह, लवजोत सिंह, संजीत कुमार, आदि साथी उपस्थित हुए।
मुलाजिमों ने गेट रैलियां करके किया सरकार का पिट स्यापा
मांगों को ले कर की जोरदार नारेबाजी
8