विधायक कोटली को सचिवालय में जाने से रोका

by TheUnmuteHindi
विधायक कोटली को सचिवालय में जाने से रोका

विधायक कोटली को सचिवालय में जाने से रोका
चंडीगढ़, 13 जुलाई : विधान सभा हलका आदमपुर से कांग्रेसी विधायक सुखविन्दर सिंह कोटली को आज दोपहर समय चंडीगढ़ स्थित पंजाब सचिवालय में कथित तौर पर दाखिल होने से रोका गया। इस मौके विधायक सुखविन्दर कोटली ने सुरक्षा कर्मियोंं से गेट बंद करने का बार- बार कारण पूछते रहे, परन्तु सुरक्षा कर्मी कुछ न बता सके। सुरक्षा कर्मियों का कहना था कि उच्च अधिकारियों ने आदेश दिए हैं। हालांकि सुरक्षा कर्मियोंकी तरफ से कोटली को रोकने के असली कारणों का पता नहीं लग सका। कोटली ने एक विधायक को सचिवालय में दाखि़ल होने से रोकनो की निंदा की।

You may also like