26
नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण इस वक्त फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर छाई हुई हैं। कल्कि 2898 एडी में सुमति का किरदार निभाकर वह जमकर वाहवाही लूट रही हैं। फिल्म में उन्होंने एक गर्भवती महिला का किरदार अदा किया है। असल जिंदगी में भी दीपिका अपनी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं। हाल ही में उन्हें पति रणवीर सिंह के साथ मुंबई में स्पॉट किया गया था। इस दौरान एक्ट्रेस की सासू मां और ननद भी नजर आई थी। अब एक्ट्रेस की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह वर्कआउट करती नजर आ रही हैं।