संकल्प पूरा : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सिर मुंडवा उतारी पगड़ी लगाई सरयू नदी में डूबकी

by TheUnmuteHindi
cm


अयोध्या, 3 जुलाई : अपना संकल्प पूरा होने के बाद आज बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को अयोध्या में सुबह अपनी पगड़ी उतार दी और सिर मुंडवाने के बाद सरयू नदी में स्नान किया। चौधरी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भारतीय जनता पार्टी (‍बीजेपी) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) छोडक़र विपक्ष के ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलाइंस’ (इंडिया) में शामिल होने के बाद पगड़ी पहनना शुरू किया था। उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक कुमार मुख्यमंत्री पद से हट नहीं जाते तब तक वह पगड़ी नहीं उतरेंगे। चौधरी का मानना है कि नीतीश के ‘इंडिया’ छोडक़र वापस राजग में आने से उनका संकल्प पूरा हो गया है।

You may also like