विक्रम मिशरी ने भारत के नए विदेश सचिव के तौर पर संभाला पद

by TheUnmuteHindi
विक्रम मिशरी ने भारत के नए विदेश सचिव के तौर पर संभाला पद

विक्रम मिशरी ने भारत के नए विदेश सचिव के तौर पर संभाला पद
नई दिल्ली, 15 जुलाई : तजुर्बेकार डिप्लोमैट विक्रम मिशरी ने आज भारत के नए विदेश सचिव के तौर पर पद संभाल लिया है। उनको चीन के मामलों के माहिर माना जाता है। 1989 बैंच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी ने विनय कवातड़ा की जगह ली है। मिशरी ने ऐसे समय पद संभाला है जब भारत कई चुणौतियों का सामना कर रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जैसवाल ने एक्स पर कहा, ‘ विक्रम मिशरी ने आज विदेश सचिव के तौर पर पद संभाल लिया है। उनकी टीम विदेश सचिव का स्नेहपूर्ण स्वागत करती है।

You may also like