जापान ने जालसाजी से निपटने के लिए जारी किए नए बैंक नोट

by TheUnmuteHindi
japan


मुंबई, 3 जुलाई: जालसाजी से निपटने के लिए जापान ने ‘3-डी होलोग्राम’ प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए दो दशक में पहली बार नए बैंक नोट जारी किए है। प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा ने 10,000 येन, 5,000 येन और 1,000 येन के नए नोट की अत्याधुनिक जालसाजी-रोधी विशेषताओं की प्रशंसा करते हुए इसे ‘‘ऐतिहासिक करार दिया।बैंक ऑफ जापान में उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘ मुझे उम्मीद है कि लोगों को नए नोट पसंद आएंगे और वे जापानी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायक होंगे।

You may also like