मकान में आग लगने से तीन बच्चियों की मौत व अन्य परिजन गंभीर घायल

by TheUnmuteHindi
मकान में आग लगने से तीन बच्चियों की मौत व अन्य परिजन गंभीर घायल

नई दिल्ली, 31 जुलाई : नोएडा शहर के सेक्टर-8 स्थित झुग्गीनुमा मकान में आज सुबह करीब 4 बजे एक भीषण अग्निकांड हुआ। इस हादसे में तीन छोटी बच्चियों की जलकर मौत हो गई और उनके माता-पिता गंभीर रूप से झुलस गए। माता-पिता को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आग लगने के कारण की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण चार्जिंग पर रखी बैटरी में ब्लास्ट होना बताया जा रहा है।

You may also like