शहर में अवैध प्लाटिंग को प्रशासन ने किया ध्वस्त

माफिया अतीक अहमद के करीबियों द्वारा की जा रही थी प्लाटिंग

by TheUnmuteHindi
शहर में अवैध प्लाटिंग को प्रशासन ने किया ध्वस्त

शहर में अवैध प्लाटिंग को प्रशासन ने किया ध्वस्त
माफिया अतीक अहमद के करीबियों द्वारा की जा रही थी प्लाटिंग

प्रयागराज, 6 मार्च : यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों के बाद माफिया अतीक अहमद के करीबियों द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया है। जानकारी के अनुसार पीडीए की ओर से माफिया के करीबियों पर लगातार कार्रवाई किए जाने के बाद भी इनके हौसले बुलंद हैं। शहर में कई स्थानों पर माफिया के गुर्गे अवैध प्लॉटिंग कर लोगों को गुमराह करके मुनाफा कमा रहे हैं। बुधवार को रसूलपुर मरियाडीह में 25 बीघा से अधिक में की गई अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ढहाया गया। पीडीए के जोनल अधिकारी के निर्देश पर अवर अभियंता हाशमी की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए पीडीए के जोनल अधिकारी के निर्देश पर अवर अभियंता हाशमी ने अवैध प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण कराया। यह कार्रवाई रसूलपुर मरियाडीह में की गई है। यह प्लाटिंग माफिया अतीक के करीबी जैद खालिद और अन्य के द्वारा की जा रही थी। इनके द्वारा बिना नक्शा पास कराए ही प्लाटिंग कर लोगों से मानमाने पैसे लिए जा रहे थे।

You may also like