राहुल गांधी व प्रियंका गांधी ने किया वायनाड के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

by TheUnmuteHindi
राहुल गांधी व प्रियंका गांधी ने किया वायनाड के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

वायनाड, 2 अगस्त : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वायनाड में हुए भीषण भूस्खलन में अपने परिजनों और घरों को खोने वाले लोगों को देखकर बहुत दुख हुआ। उन्होंने इसे ‘राष्ट्रीय आपदा’ करार दिया। वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा, ‘मेरे लिए तो यह निश्चित रूप से एक राष्ट्रीय आपदा है, लेकिन देखते हैं कि सरकार क्या कहती है।’ राहुल गांधी और उनकी बहन एवं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने वायनाड के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र चूरलमाला का दौरा किया।

You may also like