नक्सलियों ने सर्च आप्रेशन दौरान किया विस्फोट, एक घायल

by TheUnmuteHindi
नक्सलियों ने सर्च आप्रेशन दौरान किया विस्फोट, एक घायल

झारखंड, 8 अगस्त : सारंडा क्षेत्र में बीहड़ों में एक बार फिर से नक्सलियों ने पैर जमाना शुरू कर दिया है। 8 अगस्त की अहले सुबह नक्सलियों के खिलाफ सारंडा जंगल में सर्च आपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा एक आइईडी विस्फोट किया गया, जिसमें कोबरा 209वीं बटालियन के एसआई जितेंद्र दानी घायल हो गए है।

You may also like