मनरेगा वर्करों ने डीसी दफ्तर का किया घेराव : की जोरदार नारेबाजी

by TheUnmuteHindi
मनरेगा वर्करों ने डीसी दफ्तर का किया घेराव : की जोरदार नारेबाजी

मनरेगा वर्करों ने डीसी दफ्तर का किया घेराव : की जोरदार नारेबाजी
पटियाला, 1 मार्च : प्रशासकी और राजनैतिक उदासीनता से तंग आ कर, सैंकड़ों मनरेगा वर्करों ने आज डेमोक्रेटिक मनरेगा फ्रंट के नेतृत्व में पटियाला डीसी दफ्तर का घिरायो करते विरोध प्रदर्शन करके जोरदार नारेबाजी की। इस मौके वर्करों ने डीसी दफ्तर के बाहर पेड़ पर अपनी मांगें लटकाने का फ़ैसला किया।
इसमौके मजदूरों ने दावा किया कि उन्हों ने पिछले साल सितम्बर में डीसी पटियाला को भृष्टाचार और मनरेगा एक्ट का उल्लंघन को उजागर करने वाली सैंकड़े अर्जियां सौंपी थी। उन को 5 नवंबर तक हर अर्जी का हल करने का वायदा करना पड़ा था परन्तु अब तक इस को टाला जा रहा है। डीएमएफ के राज्य प्रधान राजकुमार ने आरोप लगाया िक इन अनचाहे उल्लँघनों के कारण ही प्रोजेक्ट साइटों पर कोई सुरक्षा प्रबंध नहीं, जिससे हादसे होते हैं। इस मौके कुलविन्दर कौर ने कहा कि आज, हम पंचायत मंत्री के साथ मुलाकात की मांग की थी परन्तु इस सरकार के पास आम लोगों के लिए समय नहीं है और उन्हों ने मुख्य मंत्री को एक पत्र लिखने और इसको डीसी दफ्तर के पेड़ पर टांगने का फैसला किया।

You may also like