कंगना रणौत ने विनेश के लिए लगाई स्टोरी

by TheUnmuteHindi
कंगना रणौत ने विनेश के लिए लगाई स्टोरी

नई दिल्ली, 8 अगस्त : कंगना रणौत ने विनेश पर जहां एक दिन पहले तंज कसा था, वहीं आज उन्होंने स्टोरी लगाई है कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है। बता दें कि एक दिन पहले कंगना रणौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी लगाई थी, जिसमें बधाई देने के साथ तंज कसा था। कंगना लिखा था देश को पहले स्वर्ण पदक का बेसब्री से इंतजार है। विनेश ने एक समय प्रदर्शन में हिस्सा लिया था।

You may also like