करतारपुर विधानसभा क्षेत्र में और खासकर करतारपुर थाने में उन लोगों की सेवाएं बंद करने का काम किया जा रहा है जो सत्ताधारी पार्टी से संबंधित नहीं हैं: बसपा नेता एडवोकेट बलविंदर कुमार

by TheUnmuteHindi

करतारपुर विधानसभा क्षेत्र में और खासकर करतारपुर थाने में उन लोगों की सेवाएं बंद करने का काम किया जा रहा है जो सत्ताधारी पार्टी से संबंधित नहीं हैं: बसपा नेता एडवोकेट बलविंदर कुमार
जालंधर: बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि जब से प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तब से खासकर करतारपुर हलके में लोगों को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा यह काम ज्यादातर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के प्रभाव में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि करतारपुर के आर्य नगर निवासी सरबजीत लाल और उनके ही मोहल्ले में रहने वाले ने पिछले साल मार्च में उनकी दुकान में घुसकर उन पर हमला कर दिया और उन्हें गंभीर रूप से पीटा। परिवार के संघर्ष के बाद करतारपुर पुलिस ने हमलावर के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन साथ ही SHO करतारपुर रमनदीप ने पीड़ित सरबजीत लाल के खिलाफ झूठा क्रॉस केस बना दिया, ताकि पीड़ित को हमलावर के साथ समझौता करने के लिए मजबूर किया जा सके. . पीड़ित सरबजीत लाल पुलिस से न्याय पाने के बजाय अपने ऊपर दर्ज झूठे मुकदमे को रद्द कराने के लिए पिछले डेढ़ साल से थाने का चक्कर लगा रहा है. लेकिन करतारपुर पुलिस द्वारा पीड़ित के झूठे मामले को खारिज नहीं किया जा रहा है ताकि वे हमलावर के साथ समझौता कर सकें। बसपा नेता ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र करतारपुर और खासकर पुलिस स्टेशन करतारपुर में ऐसे लोगों की सेवाएं रोकने का काम किया जा रहा है, जिनका सत्ताधारी दल से कोई संबंध नहीं है और उन्हें छोटे-छोटे कामों के लिए रोजाना थाना प्रमुख रमनदीप द्वारा परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का काम लोगों को सेवाएं देना है, लेकिन यहां लोगों के काम में भेदभाव किया जा रहा है. बलविंदर कुमार ने कहा कि इन सभी मुद्दों को कल 31 जुलाई को एसएसपी जालंधर ग्रामीण के समक्ष उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बसपा आम जनता को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगी।

You may also like