देश छोडऩे की कोशिश में पूर्व विदेश मंत्री हसन महमूद और जुनैद अहमद ढाका में गिरफ्तार

by TheUnmuteHindi
देश छोडऩे की कोशिश में पूर्व विदेश मंत्री हसन महमूद और जुनैद अहमद ढाका में गिरफ्तार

नई दिल्ली, 8 अगस्त : देश को छोडऩे की कोशिश में बांग्लादेश के पूर्व विदेश मंत्री हसन महमूद और पूर्व राज्य मंत्री जुनैद अहमद पलक को ढाका हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया गया। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है, जब आरक्षण विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री हसीना ने अचानक पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया था। हसीना सोमवार को बांग्लादेशी वायुसेना के एक सी-130 जे सैन्य विमान से भारत पहुंचीं। हवाई अड्डा विमानन सुरक्षा (एवीएसईसी) के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि महमूद दिल्ली जाने वाली उड़ान पकडऩे के लिए ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गए थे। अधिकारी ने बताया कि उन्हें बांग्लादेश छोडऩे की कोशिश करते समय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया।

You may also like